स्मृति मंधाना एक और WPL ट्रॉफी जीतने के करीब, कमाल की खेल रही टीम
Source:
स्मृति मंधाना का इस समय फॉर्म लाजवाब है। उनके बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं। पिछले मैच में भी दिल्ली के खिलाफ 81 रन बनाई थीं। ऐसे में आज भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी
Source:
WPL 2025 में स्मृति मंधाना की RCB टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। पहले मैच में 200 रन बनाकर टीम ने मैच जीता, फिर चेस में भी कमाल कर दिया।
Source:
जिस तरह से स्मृति मंधाना की RCB टीम इस विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन में खेल रही है। उस स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि एक और ट्रॉफी दूर नहीं है।
Source:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। जिनके पास मैच जीताने की पूरी काबिलियत भरी हुई है।
Source:
RCB केवल बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाज़ी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। तेज गेंदबाज से लेकर स्पिन तक ने कमाल की बोलिंग की है।
Source:
RCB साल 2024 WPL सीजन की विजेता भी है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।
Source:
Thanks For Reading!
सचिन तेंदुलकर के 100 शतक से कितने दूर हैं विराट कोहली
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/सचिन-तेंदुलकर-के-100-शतक-से-कितने-दूर-हैं-विराट-कोहली/4488